मेरा बेटा कियाँश विधालय दारा बताई गई गतिविधियों से बहुत ही कम समय में अध्ययन करके बहुत अच्छा सीख गया है। वह अपने साथी मित्रों को देखकर कुछ और अच्छा करने का प्रयास करता है आओ हम सभी अभिभावक इस विपरीत स्थिति में बच्चों के विकास में सहयोग करें व समय कि नजाकत को समझे । विद्यालय परिवार का सहयोग इसी तरह मिलता रहे।