श्री हरमन सिंह

मैं हितवी बिटिया के सभी  शिक्षकों  को बच्चों को ज्ञान देने के  विभिन्न क्रिया कलापों से  प्रभावित होकर सभी को धन्यवाद देती हूँ । विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों  के प्रयासों  ने हम अभिभावकों  का कार्य रूचिकर  व सुगम बनाया। बच्चों के सुरक्षित भविष्य को लेकर यही समय का सही प्रयोग है।